अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हैती में राहत कार्यों और वहां के पुनर्निर्माण मुद्दे पर आज व्हाइट हाउस में अपने पूर्ववर्ती जॉर्ज डब्ल्यू बुश तथा बिल क्लिंटन के साथ चर्चा करेंगे.
ओबामा ने शुक्रवार को कहा ‘‘मैं शनिवार को व्हाइट हाउस में पूर्व राष्ट्रपतियों बिल क्लिंटन तथा जॉर्ज डब्ल्यू बुश से मिलूंगा और इस मुद्दे पर चर्चा करूंगा कि भूकंप से तबाह हुए हैती में राहत और पुननिर्माण में अमेरिकी किस तरह से मदद कर सकते हैं.’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुश और क्लिंटन से हैती की मदद करने के लिए एक निजी कोष अभियान का नेतृत्व करने को कहा है.
बुश और क्लिंटन ने एक बयान में कहा कि उन्होंने इस संबंध में ओबामा के आग्रह को स्वीकार कर लिया है.