scorecardresearch
 

समूह-20 की बैठक से दूर रहेंगे ओबामा

अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा एक आपात वित्तीय बैठक के लिए यहां जुट रहे दुनिया के 20 देशों के नेताओं से मुलाकात नहीं करेंगे.

Advertisement
X

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति बराक ओबामा सप्‍ताहांत में आयोजित एक आपात वित्तीय बैठक के लिए यहां जुट रहे दुनिया के 20 देशों के नेताओं से मुलाकात नहीं करेंगे. यह जानकारी ओबामा के बदलाव दल के अधिकारी ने दी.

समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक ओबामा के बदलाव दल के सह अध्‍यक्ष जॉन पोडेस्‍टा ने कहा है कि ओबामा 20 जनवरी के व्हाइट हाउस में अपने प्रवेश की तैयारी के सिलसिले में सप्‍ताहांत तक शिकागो में ही रहेंगे. वे किसी भी विदेशी अतिथि से नहीं मिलेंगे.

ओबामा के दल ने पिछले सप्‍ताह ही स्‍पष्‍ट कर दिया था कि शनिवार को आयोजित समूह 20 के देशों की बैठक में वे उपस्‍िथत नहीं रहेंगे.

Advertisement
Advertisement