अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के साथ मिलकर काम करने का वादा किया है.
राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद पहली बार शुक्रवार को सार्वजनिक बयान देते हुए ओबामा ने शिकागो में संवाददाताओं से कहा 'मै दिनों दिन बढ़ते अार्थिक संकट को कम करके नहीं आंक रहा हूं. हमने इससे निपटने के लिए कुछ कदम उठाए हैं और कुछ अन्य उपाय भी करेंगे.'
ओबामा ने स्पष्ट किया कि अमेरिका में एक समय में केवल एक ही सरकार और एक ही राष्ट्रपति होता है और अगले वर्ष जनवरी तक सरकार को राष्ट्रपति बुश के प्रशासन में ही कार्य करना है. व्हाइट हाउस में खुद को आमंत्रित किए जाने पर बुश को धन्यवाद देते हुए ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति ने राष्ट्र की स्थिति के बारे में हर जानकारी देने का वादा किया है. ओबामा ने बुश के साथ मिलकर दोनों दलों के सहयोग से प्रशासन चलाने की बात कही.