ओबामा अपने तीन दिवसीय भारत यात्रा के पहले दिन (झलकियों को पढ़ें)मुंबई में उतरे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति ने होटल ताज में 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद वह मणि भवन गए, जहां उन्होंने अपने आदर्श महात्मा गांधी (खबर पढ़े) को याद किया.
ओबामा की यात्रा के पहले दिन की झलकियां
और शाम को उन्होंने अमेरिका से आए उद्योगपतियों के साथ भारतीय उद्योगपतियों को संबोधित किया. अपनी यात्रा के दूसरे दिन रविवार की दोपहर ओबामा दिल्ली पहुंचे.
ओबामा की यात्रा के लाइव अपडेट:
10:00PM: डिनर के बाद आमिर खान ने कहा ओबामा ने फिल्मों पर बात की.
9:32PM: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आईटीसी मौर्या होटल पहुंचे
9:30PM:डिनर के बाद पीएम हाउस से निकले बराक ओबामा, डिनर में 80 लोग हुए शामिल
8:50PM:डिनर से पहले मिले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा. आधे घंटे तक चली मुलाकात.
7:10PM:ओबामा के सम्मान में आयोजित डिनर में चुनिंदा 80 मेहमान होंगे मौजूद
7:07PM: डिनर से पहले प्रधानमंत्री और ओबामा के बीच बातचीत.
7:05PM: डिनर में राहुल गांधी, आमिर खान, मोंटेक सिंह, विश्वनाथन आनंद, बीजेपी नेता अरुण जेटली भी होंगे मौजूद.
7:03PM: प्रधानमंत्री के साथ ओबामा करेंगे डिनर, डिनर में सोनिया गांधी भी होंगी मौजूद.
7:01PM:पीएम आवास पहुंचे बराक ओबामा, साथ में पत्नी मिशेल ओबामा भी मौजूद.
6:13PM: पीएम, ओबामा के बीच संयुक्त बयान के बारे में बातचीत संभव
5:45PM: आईटीसी मौर्या होटल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा. पारंपरिक तरीके से किया गया ओबामा दंपति का स्वागत. {mospagebreak}
5:30PM:बराक ओबामा हुमायूं के मकबरे से रवाना हुए, पत्नी मिशेल के साथ घूमे. मकबरे में 40 मिनट तक रूके ओबामा और मिशेल. मिशेल के साथ मकबरे में घूमें ओबामा. ओबामा दंपति ने बच्चों को दिएं तोहफे.
4:55PM: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा दिल्ली दौरे के अपने पहले मुकाम पर हुमायूं का मकबरा पहुंचे.
4:45PM: रूजवेल्ट हाउस से बराक ओबामा हुमायूं के मकबरे के लिए रवाना हुए. मकबरे में 40 मिनट रहेंगे ओबामा.
4:25PM:रूजवेल्ट हाउस पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा.
3:36PM: दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा का स्वागत किया.
3:20PM: बराक ओबामा दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, ओबामा की अगवानी के लिए प्रधानमंत्री भी एयरपोर्ट पहुंचे.
1:35PM: एयरफोर्स-1 विमान से ओबामा दिल्ली के लिए रवाना.
1:25PM: एयरफोर्स-1 विमान तैयार, ओबामा दिल्ली के निकलेंगे.
1:24PM: हेलीकॉप्टर से बाहर निकले ओबामा और मिशेल.
1:15PM: ओबामा मुंबई हवाई अड्डे के लिए रवाना.
12:47PM: ओबामा और मिशेल छात्रों से मिलते हुए, दोनों छात्रों को ऑटोग्राफ दे रहे हैं.
12:46PM: ओबामा ने छात्रों से बातचीत बंद की.
12:43PM: पाकिस्तान भी आतंकवाद का शिकार, हम मदद करना चाहते हैं: ओबामा
12:43PM: पाकिस्तान के कई इलाके खतरनाक हैं: ओबामा
12:43PM: अफगानिस्तान में हालात इराक से ज्यादा खराब हैं: ओबामा
12:30PM: गांधी के सिद्धांत आज के दौर में प्रासंगिक हैं: ओबामा
12:25PM: हम अभी पूरी तरीके से अफगानिस्तान से नहीं हटे हैं: ओबामा
12:22PM: पाकिस्तान में आतंकवादी तत्व हैं: ओबामा
12:20PM: दोनों देशों के बीच बातचीत बहुत जरूरी: ओबामा
12:08PM: भारत और पाकिस्तान के बीच में बात होते रहना चाहिए: ओबामा
12:11PM: इस्लाम एक शांति चाहने वाला धर्म है, यह किसी को हिंसा नहीं सिखाता: ओबामा
12:08PM: युवाओं से बातचीत करना बहुत अच्छा लगता है: ओबामा {mospagebreak}
12:06PM: मार्टिन लूथर किंग और गांधी जी की वजह से हम एक साथ हैं: ओबामा
12:05PM: 50 साल पहले मार्टिन लूथर किंग भी भारत और मणि भवन आए थे: ओबामा
12:03PM: लोकतंत्र का भविष्य हमलोगों की हाथ में है: ओबामा
11:55AM: मैं गांधी जी को एक नायक के रूप में देखता हूं: ओबामा
11:54AM: स्वागत के लिए आपका शुक्रिया: ओबामा
11:52AM: भारत और अमेरिका में दोस्ती की असीम संभावना: ओबामा
11:49AM: यह बहुत जरूरी है कि आप अपने सपने पर विश्वास करें: मिशेल ओबामा
11:46AM: हम भारत आकर बहुत खुश हैं: मिशेल ओबामा
11:13AM: गांव वालों के साथ मौजूद हैं अजमेर के कांग्रेसी सांसद सचिन पायलट.
11:12AM: ओबामा राजस्थान के अजमेर जिले के कानपुरा गांव के लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं.
11:00AM: ओबामा सेंट जेवियर के छात्रों से बात करेंगे.
11:00AM: ओबामा मुंबई के मशहूर सेंट जेवियर कॉलेज पहुंचे.
10:15AM: बच्चों के साथ मिशेल ओबामा भी थिरकीं.
10:01AM: बच्चे ओबामा के सामने भारतीय नृत्य प्रस्तुत करते हुए.
9:55AM: ओबामा बच्चों के साथ दिवाली मनाने स्कूल पहुंचे.
9:40AM: ओबामा मुंबई के होली नेम स्कूल पहुंचे.
दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर साढे पांच एकड़ इलाके में फैले मौर्या शेरेटन होटल के सभी 440 कमरे ओबामा के प्रतिनिधिमंडल के लिए आरक्षित कर दिये गये हैं. इनमें 29 कमरे विशेष रूप से सजाये गये हैं.