scorecardresearch
 

ओबामा की हिलेरी को विदेश मंत्री पद की पेशकश

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन के सामने विदेश मंत्री पद का प्रस्ताव रखा है.

Advertisement
X

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन के सामने विदेश मंत्री पद का प्रस्ताव रखा है. समाचार एजेंसी 'डीपीए' के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के एक विश्वस्त सूत्र के हवाले से सीएनएन ने खबर दी है कि गुरुवार को शिकागो में ओबामा ने हिलेरी के साथ मुलाकात के दौरान उनके समक्ष विदेश मंत्री पद स्वीकार करने का प्रस्ताव रखा.

बहरहाल शुक्रवार को हिलेरी ने ओबामा प्रशासन में कोई पद स्वीकार करने के बारे में लग रही अटकलों का खंडन करने से इनकार कर दिया. न्यूयॉर्क में एक बैठक में हिलेरी ने कहा कि ओबामा के प्रशासन के बारे में वह कोई अटकल नहीं लगाना चाहतीं और कोई भी सवाल ओबामा के सत्ता हस्तांतरण दल से पूछा जाना चाहिए.

सूत्रों के अनुसार मैसाचुसेट्स के सीनेटर और वर्ष 2004 के राष्ट्रपति पद के डेमोकेट्रिक पार्टी के उम्मीदवार जॉन कैरी और न्यू मैक्सिको के गवर्नर बिल रिचर्डसन भी ओबामा की संभावित विदेशमंत्रियों की सूची में हैं.

Advertisement
Advertisement