scorecardresearch
 

ओबामा का बयान तवज्‍जो देने लायक नहीं: पाक

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि ओबामा के उस बयान को ज्यादा तवज्जो देने की जरुरत नहीं, जिसमें कहा गया था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की भूमिका से ही आर्थिक मदद तय होगी.

Advertisement
X

आतंकवाद के खिलाफ जंग में ढुलमुल रवैये पर बराक ओबामा की चेतावनी के दो दिन पाकिस्तान ने खोली है जुबान लेकिन जुबान खोली भी तो इस अंदाज में मानो ओबामा उसे शाबाशी दे रहे हों.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने नाटो प्रमुख जेप डी हॉप के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि ओबामा के उस बयान को ज्यादा तवज्जो देने की जरुरत नहीं, जिसमें कहा गया था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की भूमिका से ही तय होगी आर्थिक मदद.

कुरैशी ने कहा कि ओबामा प्रशासन की तरफ से जो शुरुआती संकेत मिल रहे हैं वो पाकिस्तान के लिए बेहद उत्साहजनक और अनुकूल हैं. कुरैशी ने खासतौर पर ओबामा के उस भाषण का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ जंग में मुसलमानों को और अर्थपूर्ण तरीके से जोड़ने की बात कही थी.

कुरैशी ने ओबामा के इस बयान पर भी ऐतराज किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अफगान सीमा से लगी कबायली इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी पाकिस्तान की होगी. कुरैशी ने कहा कि ये पाकिस्तान की चिंता होनी चाहिए, ना कि अमेरिका की.

इस बीच पाकिस्तान ने कहा है कि मुंबई हमले में पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब के बारे में वो जल्द अपनी जांच पूरी कर लेगा. पाकिस्तान के विदेश राज्य मंत्री मलिक अहमद खान ने नेशनल एसेम्बली में गुरुवार को यह भरोसा दिलाया.

गौरतलब है कि लंबे समय तक इनकार के बाद पाकिस्तान ने मुंबई हमले पर अपनी जांच टीम बनाई थी. बहरहाल, भारत को भी इंतजार है पाकिस्तान में जांच पूरी होने. जांच नतीजे से ही ये तय हो जाएगा कि पाकिस्तान मुंबई हमले के गुनहगारों को सजा दिलाने में कितना गंभीर है औऱ फिर इसी से ये भी तय हो जाएगा पाकिस्तान को चेतावनी देने वाले ओबामा का अगला कदम क्या होगा.

Advertisement
Advertisement