scorecardresearch
 

आय के साथ बढ़ता जाता है मोटापा...

धनी पुरुष अपने मध्य आयवर्ग के समकक्षों की तुलना में कहीं अधिक भारी होते हैं. कनाडा में किये गये एक नये अध्ययन में इस बात का खुलासा किया गया है.

Advertisement
X

धनी पुरुष अपने मध्य आयवर्ग के समकक्षों की तुलना में कहीं अधिक भारी होते हैं. कनाडा में किये गये एक नये अध्ययन में इस बात का खुलासा किया गया है.

Advertisement

मांट्रियल विश्वविद्यालय में करीब सात हजार लोगों पर अध्ययन कर वैज्ञानिकों ने यह निष्कर्ष निकाला है. 25 से 65 वर्ष की आयु के पुरुषों पर यह अनुसंधान किया गया. इसमें कहा गया कि हर अतिरिक्त डालर की कमाई के साथ धनी पुरुषों का वजन बढ़ जाने की संभावना होती है.

मुख्य अनुसंधानकर्ता, नताली ड्यूमा ने कहा, ‘‘कनाडाई कम्यूनिटी हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार धन बढ़ने के साथ लोगों का मोटापा बढ़ता जाता है.’’

Advertisement
Advertisement