मेंगलुरु में एक व्यक्ति पर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री यूटी खादर की कथित रूप से विरूपित तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप है. पुलिस ने कहा कि आरोपी नरेश गैट्टी ने यह तस्वीर WhatsApp पर डाल दी, जिसमें मंत्री की विरूपित तस्वीर फिल्म PK के पोस्टर, प्रतिकूल टिप्पणी और पाकिस्तानी झंडे के साथ थी.
पुलिस ने बताया कि App पर ग्रुप बनाने वाले हामिद हसन ने इस बाबत उल्लाल पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि गैट्टी के पोस्ट से स्थानीय समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं.
पुलिस ने गैट्टी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 (ए) और 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
-इनपुट भाषा से