scorecardresearch
 

WhatsApp पर पोस्ट की कर्नाटक के मंत्री की आपत्तिजनक तस्वीर

मेंगलुरु में एक व्यक्ति पर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री यूटी खादर की कथित रूप से विरूपित तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप है. पुलिस ने कहा कि आरोपी नरेश गैट्टी ने यह तस्वीर WhatsApp पर डाल दी, जिसमें मंत्री की विरूपित तस्वीर फिल्म PK के पोस्टर, प्रतिकूल टिप्पणी और पाकिस्तानी झंडे के साथ थी.

Advertisement
X
यूटी खादर की फाइल फोटो
यूटी खादर की फाइल फोटो

मेंगलुरु में एक व्यक्ति पर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री यूटी खादर की कथित रूप से विरूपित तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप है. पुलिस ने कहा कि आरोपी नरेश गैट्टी ने यह तस्वीर WhatsApp पर डाल दी, जिसमें मंत्री की विरूपित तस्वीर फिल्म PK के पोस्टर, प्रतिकूल टिप्पणी और पाकिस्तानी झंडे के साथ थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि App पर ग्रुप बनाने वाले हामिद हसन ने इस बाबत उल्लाल पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि गैट्टी के पोस्ट से स्थानीय समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं.

पुलिस ने गैट्टी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 (ए) और 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement