एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं का अश्लील वीडियो सामने आया है. इस बार मिदनापुर के एक स्कूल में अश्लील डांस कार्यक्रम आयोजित करने की खबर है.
महीने की शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस के 15वें स्थापना दिवस में आयोजित कार्यक्रम में बार गर्ल्स को नचवाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इस नए वीडियो ने पार्टी की इज्जत पर बट्टा लगा दिया है.
दरअसल चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना मिदनापुर के एक स्कूल में हुई. इस कार्यक्रम का आयोजन सत्तारुढ़ पार्टी की छात्र इकाई ने किया था. इस वीडियो में नतृकी का बेहद अश्लील डांस साफ देखा जा सकता है. स्कूल प्रशासन ने हालांकि इस तरह के किसी आयोजन की जानकारी होने से इनकार किया है.
पिछली बार तो ममता बनर्जी अपने नेताओं को पार्टी नेताओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था. अब ममता इस वीडियो के सामने आने के बाद क्या फैसला करेगी यह तो वक्त ही बताएगा.