फुटबॉल वर्ल्डकप में लगभग अचूक भविष्यवाणी कर लगातार सुर्खियां बटोर रहे ऑक्टोपस 'पॉल' ने इस बार स्पेन की जीत पर अपनी मुहर लगा दी है. पॉल ने तीसरा स्थान जर्मनी को देना मुनसिब समझा है. दूसरी ओर 'मनी' नाम के लंबी पूंछ वाले एक तोते ने फाइनल मुकाबले में हालैंड की जीत की भविष्यवाणी की है. इस ऑक्टोपस और तोते ने एक बेहद रोमांचक खेल को और जानदार बना दिया है.
इसी दिलचस्प कहानी में नई कड़ी जुड़ चुकी है. ‘मनी’ नाम के लंबी पूंछ वाले एक तोते ने भी विश्व कप विजेता टीम की भविष्यवाणी की है. खास बात यह है कि इस बार ‘मनी’ ने कोई साधारण मैच नहीं बल्कि विश्व कप फाइनल मुकाबले में हालैंड की जीत की भविष्यवाणी की है.
इसी भविष्यवाणी के बाद ‘मनी’ सुखिर्यों में आ गया है. एक ज्योतिष के साथ रहने वाला यह तोता इससे पहले विश्व कप में स्पेन-जर्मनी के बीच हुए सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की भी भविष्यवाणी कर चुका है.
‘न्यूज एशिया’ चैनल की खबर के मुताबिक, लोग इस तोते की मदद से विश्व कप विजेता की भविष्यवाणी जानकर सट्टा लगाने में जुट गए हैं. ‘मनी’ के भारतीय मालिक ने कहा कि तोते की बढती लोकप्रियता के बाद अब हर दिन 10 के बजाए हर घंटे 10 ग्राहक आ रहे हैं.