दिल्ली सरकार सड़कों पर ट्रैफिक और प्रदूषण कम करने के अपने ऑड-इवन फॉर्मूले को दोबारा लाएगी. सरकार इसके लिए जनता से सुझाव मांग रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. केजरीवाल ने कहा कि पहले जनता से इस मुद्दे पर राय ली जाएगी उसके बाद दिल्ली में दोबारा और बेहतर ढंग से ऑड-इवन को लागू किया जाएगा.
ऑड-इवन फॉर्मूले पर दिल्ली की जनता की राय जानने के लिए केजरीवाल सरकार ने एक ईमेल आईडी (oddevenidea.gmail. com) बनाई है. सरकार लोगों से पूछ रही है कि वह किस तारीख से दिल्ली में ऑड-इवन फॉर्मूले को लागू कराना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें चार विकल्प दिए गए हैं. ये चार विकल्प हैं 14 फरवरी, 1 मार्च, 1 अप्रैल और 1 मई. इसके बाद लोगों से यह पूछा जा रहा है कि ऑड-इवन की अवधि क्या होनी चाहिए. इसके लिए उनके विकल्प हैं- 15 दिन, हर महीने या प्रत्येक महीने में 15 दिन. इसके अलावा सरकार ने तीसरा सवाल इस पर पूछा है कि ऑड-इवन फॉर्मूले से किसको छूट मिलनी चाहिए.
केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग 10 फरवरी तक अपनी राय दे दें. इसके बाद दिल्ली सरकार इस मसले पर अपना पक्ष रखेगी. CM ने यह जानकारी भी दी कि दिल्ली में ऑड-इवन लागू होने के दौरान मेट्रो में यात्रियों की संख्या में 0.4% का इजाफा हुआ जबकि बसों में यात्रियों की संख्या में 7% का इजाफा हुआ.
So we are launching a structured plan inviting people's suggestions on #OddEven idea, from tomorrow- Arvind Kejriwal pic.twitter.com/tmsGd3Eqbz
— ANI (@ANI_news) January 25, 2016
The correct ID is oddevenidea@gmail.com https://t.co/BOBEkHOxTY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 25, 2016
BRT कॉरिडोर पर स्टडी करने मलेशिया जाएंगे सत्येंद्र जैन
मुख्यमंत्री ने कहा, 'दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन BRT कॉरिडोर पर स्टडी करने मलेशिया जाएंगे. हम यह देखेंगे कि क्या दिल्ली में भी मलेशिया की तर्ज पर यह कॉरिडोर बनाया जा सकता है या नहीं.' केजरीवाल ने दिल्ली में ऑड-इवन की सफलता के लिए जनता का धन्यवाद दिया. CM ने कहा, 'दिल्ली में ऑड-इवन का प्रयोग इसलिए सफल हो पाया क्योंकि सरकार ने इस पर जनता की राय मांगी और उस पर अमल भी किया. अब हम एक बेहतर ढंग से डिजाइन किए गए फॉर्मूले के साथ आ रहे हैं. हम इसके लिए एक वेबसाइट भी लॉन्च कर रहे हैं. हम जल्द ही एक फोन नंबर भी लॉन्च करेंगे जिसपर लोग कॉल कर अपनी राय बता सकेंगे.'