ओडिशा के भुवनेश्वर में पुलिस ने शक के आधार पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. इन दोनों व्यक्तियों से पुलिस ने 81 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए. पुलिस ने बादामबाड़ी इलाके में गश्त के दौरान दोनों व्यक्तियों को हिरासल में लिया. इन दोनों से मिल कैश को पुलिस ने आयकर विभाग को सौंप दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बादामबाड़ी इलाके में पुलिस गश्त पर निकली थी. इस दौरान पुलिस को इन दोनों पर शक हुआ. पुलिस को इनके पास दो बैग मिले, जिनमें 500, 200, 100 और 50 के नोटों के रूप में करीब 81 लाख 50 हजार रुपये थे. पुलिस के मुताबिक, दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, उनके पास दो बैग थे. बैग में 81.50 लाख रुपये थे, जिसे बरामद करने के बाद आयकर विभाग को सौंप दिया गया.
पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है कि इतनी बड़ी रकम उनके पास कैसे आई और वो इसे कहां ले जा रहे थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.Bhubaneswar: Badambadi patrolling staff detained two persons on suspicion on June 28 and found two bags containing cash of Rs 81,50,000. The amount was handed over to Income Tax department. #Odisha pic.twitter.com/cP7Tv0NHc2
— ANI (@ANI) July 1, 2019