ओडिशा के नबरंगपुर जिले में अंधविश्वास का दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक महीने के मासूम को बीमार होने पर इलाज की बजाय करीब 40 बार गर्म सरिए से दाग दिया गया. जब बच्चे की हालत बिगड़ी, तब परिजनों ने उसे अस्पताल लेकर पहुंचे.
नबरंगपुर जिले के चंदाहांडी ब्लॉक के फुंदलपड़ा गांव में रहने वाले एक महीने के बच्चे को तेज बुखार था. वह लगातार रो रहा था, जिससे उसके परिजन डर गए. उन्होंने सोचा कि बच्चा किसी बुरी आत्मा के प्रभाव में है. इस अंधविश्वास के चलते उन्होंने उसे गर्म लोहे की छड़ से 30 से 40 बार दाग दिया.
गर्म लोहे की छड़ से मासूम को दागा
गर्म सरिए से दागे जाने के बाद बच्चे की हालत और खराब हो गई. तब उसे उमरकोट सब-डिविजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल पहुंचे जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CDMO) डॉ. संतोष कुमार पांडा ने बताया कि बच्चे के पेट और सिर पर 30-40 दागने के निशान हैं. हालांकि, अब उसकी हालत स्थिर है.
अस्पताल में भर्ती मासूम की हालत गंभीर
इस घटना पर डॉक्टर पांडा ने कहा कि नबरंगपुर जिले के दूर-दराज इलाकों में अब भी ऐसे अंधविश्वास फैले हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने चंदाहांडी ब्लॉक में जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है ताकि लोग बीमार बच्चों को अस्पताल लाएं, ना कि इस तरह के अमानवीय तरीकों का इस्तेमाल करें. पुलिस द्वारा भी ऐसे इलाकों में जाकर लोगों की काउंसलिंग करती है.