scorecardresearch
 

ओडिशा: नवजात शिशु को मां से छीनकर भागा बंदर, कुएं में मिला शव

ओडिशा के कटक जिले के गांव में शनिवार को हुए हादसे के बारे में जान आपके होश उड़ जाएंगे. वहां पर एक बंदर नवजात शिशु को मां के पास से उस वक्त छीन लिया जब वह अपनी मां के पास सो रहा था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

ओडिशा के कटक जिले के गांव में शनिवार को एक बंदर ने नवजात शिशु को उस वक्त छीन लिया, जब वह अपनी मां के पास सो रहा था.

जानकारी के मुताबिक, महिला जब अपने 16 दिन के शिशु के साथ अपने घर में सो रही थी, तभी अचानक से एक बंदर आया और मां के साथ सो रहे नवजात शिशु को छीनकर भाग गया.

वन विभाग के सूत्रों ने एजेंसी को बताया , 'बंदर ने नवजात शिशु को उस वक्त छीन लिया जब वह अपनी मां के पास सो रहा था.'

इसे भी पढ़ें : ओडिशा में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया, भारी संख्या में हथियार बरामद

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा है कि नवजात शिशु का शव कुएं में उतराता मिला. कुएं में गिरने से नवजात शिशु की मृत्यु हो चुकी थी. माना जा रहा है कि नवजात शिशु बंदर के पंजे से फिसल गया, जिसके बाद वह कुएं में जा गिरा और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग को कई शिकायतें की है कि यहां पर लगातार बंदरों के हमलों से लोग घायल हो रहे हैं.  हाल ही में एक निवासी पर बंदर ने हमला किया था, इन शिकायतों को प्राप्त करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है.

Advertisement
Advertisement