ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद हेमेंद्र चंद्र सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 47 साल के थे. पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
नयागढ़ राजपरिवार के वारिस हेमेंद्र लोकसभा की कंधमाल सीट के विजयी हुए थे. उनके परिवार में पत्नी, बेटा और एक बेटी हैं. हेमेंद्र को इस सप्ताह एएमआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सांस में तकलीफ के बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. गुरुवार रात उनकी हालत अचानक काफी खराब हो गई और रात एक बजे उनका निधन हो गया.
शुक्रवार को ही नयागढ़ में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. हेमेंद्र ने 2014 आम चुनावों से पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और बीजद के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े थे.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्यपाल एस.सी. जमीर और केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुआल उरांव ने हेमेंद्र के निधन पर शोक जताया है.