scorecardresearch
 

ओडिशा के अस्पताल में क्लोरीन गैस का रिसाव, 40 लोग पड़े बीमार

ओडिशा में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थित पंप हाउस से क्लोरीन गैस का रिसाव होने से कम से कम 40 लोग बीमार पड़ गए. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि गैस के संपर्क में आने वाले लोगों में अस्पताल में मौजूद मरीज और उनके तिमारदार थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

ओडिशा से लगातार खराब स्वास्थ्य सेवाओं की खबरे हेडलाइंस बन रही है. ऐसे ही स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही का एक और उदाहरण सामने आया है. अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से सैंकड़ों मरीजों की जान आफत में बन आई.

ओडिशा में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थित पंप हाउस से क्लोरीन गैस का रिसाव होने से कम से कम 40 लोग बीमार पड़ गए. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि गैस के संपर्क में आने वाले लोगों में अस्पताल में मौजूद मरीज और उनके तिमारदार थे. उन्होंने जी मिचलाने, सीने में दर्द और उल्टी की शिकायत की. उनमें से कई को भर्ती करना पड़ा और उनका इलाज चल रहा है. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें आईसीयू में भेज दिया गया है.

कटक के जिला कलेक्टर सुशांत महापात्र हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि गैस के संपर्क में आने की वजह से बीमार पड़े लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनमें से 25 को बाद में छुट्टी दे दी गई.

Advertisement

महापात्र ने कहा कि गैस रिसाव के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि क्लोरीन गैस को पानी साफ करने के लिए रखा गया था. गैस रिसाव को रोकने के लिए पहुंचे दमकल कर्मियों ने कहा कि पंप हाउस में गैस से भरे कम से कम तीन सिलेंडर रखे हुए थे और उनमें से एक सिलेंडर में से गैस का रिसाव हुआ. क्षतिग्रस्त सिलेंडर को तुरंत वहां से हटा दिया गया और नजदीक की नदी के टापू पर सुनसान इलाके पर ले जाया गया.

Advertisement
Advertisement