scorecardresearch
 

नोटबंदी पर बनने वाली केंद्र सरकार की उप समिति में शामिल हो सकते हैं पटनायक

खबरों के अनुसार वित्त मंत्री अरुण जेटली अपनी ओडिशा यात्रा के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री से इस समिति के ब्योरे के बारे में बात करेंगे. जेटली ओडिशा कॉन्क्लेव में शामिल होने भुवनेश्वर जाएंगे.

Advertisement
X
नवीन पटनायक हो सकते है उपसमिति के सदस्य
नवीन पटनायक हो सकते है उपसमिति के सदस्य

Advertisement

पहले से ही विभाजित विपक्ष को लगता है कि नोटबंदी पर एक और झटका मिलने वाला है. ऐसी खबरें हैं कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक नोटबंदी के असर का आकलन करने के लिए बन रही केंद्र सरकार की उप-समिति में शामिल हो सकते हैं. फाइनेंसियल एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एक दिन पहले ही नवीन पटनायक से बात की है और उन्हें समिति का हिस्सा बनने को आमंत्रित किया है.

नवीन पटनायक पहले ही नोटबंदी का समर्थन कर चुके हैं. बीजू जनता दल के कुछ सूत्रों का कहना है कि नवीन पटनायक इस समिति में शामिल होने को इच्छुक हैं, यानी केंद्र सरकार के प्रयास कारगर होते नजर आ रहे हैं.

ओ़डिशा कॉन्कलेव में होगी बात

खबरों के अनुसार वित्त मंत्री अरुण जेटली अपनी ओडिशा यात्रा के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री से इस समिति के ब्योरे के बारे में बात करेंगे. जेटली ओडिशा कॉन्क्लेव में शामिल होने भुवनेश्वर जाएंगे. सूत्रों की मानें तो इस समिति में शामिल होने के ऑफर से नवीन पटनायक को भी फायदा होगा, क्योंकि इससे उन्हें राज्य में स्वयं सहायता समूहों की मांग पूरी करने में आसानी होगी, जिन्हें कि ओडिशा में एक बड़ा वोट बैंक माना जाता है.

Advertisement

पटनायक इसके पहले नकदी निकासी की सीमा की वजह से स्वयं सहायता समूहों को होने वाली दिक्क्तों का उल्लेख कर चुके हैं. पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मुलाकात के दौरान उन्होंने अनुरोध किया था कि स्वयं सहायता समूहों को अपने बैंक एकाउंट पूरी तरह से संचालित करने की इजाजत दी जाए. उन्होंने यह भी अनुरोध किया था कि स्वयं सहायता समूहों को बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट के रूप में काम करने की इजाजत दी जाए.

Advertisement
Advertisement