scorecardresearch
 

ओडिशा: धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में डॉक्टर को पीटा, वीडियो वायरल

भीड़ ने पहले डॉक्टर को खींचकर क्लिनिक से बाहर निकाला, पीटा और फिर घसीटते हुए चौराहे पर ले गई. उसके बाद जबरन बैठाकर सबके सामने माफी मंगवाई गई. डॉक्टर पर आरोप है कि उसने बीमारी के इलाज वाले प्रमोशनल पोस्टर पर राधा-कृष्ण की तस्वीर लगा दी थी.

Advertisement
X
डॉक्टर की सरेआम पिटाई
डॉक्टर की सरेआम पिटाई

Advertisement

  • बजरंग दल ने ओडिशा के एक डॉक्टर को चौराहे पर घसीटा
  • आयुर्वेदिक डॉक्टर पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियों में एक शख्स को घसीटता हुआ दिखाया जा रहा है, साथ ही उसे जबरन बैठाया भी जा रहा है. दरअसल यह वीडियो ओडिशा के एक डॉक्टर का है, जो बजरंग दल के हत्थे चढ़ गया था.

ओडिशा में नबारनपुर जिले के झारीगांव के इस डॉक्टर पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है. इसी आरोप में भीड़ उसे सड़क पर घसीट रही है और सरेराह माफी मंगवा रही है.

doctor-heckled-1_122919105639.jpeg

आरोपी डॉक्टर का नाम भावतोश मंडल है, जो एक आयुर्वेदिक डॉक्टर है. डॉक्टर ने झारीगांव में ही अपना एक क्लिनिक बनाया है जहां वो एसटीडी (यौन संचारित रोग) का इलाज करता है. डॉक्टर पर आरोप है कि उसने बीमारी के इलाज वाले प्रमोशनल पोस्टर पर राधा-कृष्ण की तस्वीर लगा दी थी, जिसके बाद इलाके में सक्रिय बजरंग दल भड़क गया और डॉक्टर को सबक सिखाने के लिए उसके क्लिनिक पहुंच गया.

Advertisement

doctor-heckled-2_122919105728.jpeg

भीड़ ने पहले डॉक्टर को खींचकर क्लिनिक से बाहर निकाला, पीटा और फिर घसीटते हुए चौराहे पर ले गई. उसके बाद उसे घुटनों के बल बैठाकर सबके सामने माफी मंगवाई गई.

doctor-heckled-4_122919105750.jpeg

गौर करने वाली बात यह है कि 'कंगारू कोर्ट' के ट्रायल का पूरा सीन कैमरे में कैद किया गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.  हालांकि इस मामले में अब तक पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.   

Advertisement
Advertisement