सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियों में एक शख्स को घसीटता हुआ दिखाया जा रहा है, साथ ही उसे जबरन बैठाया भी जा रहा है. दरअसल यह वीडियो ओडिशा के एक डॉक्टर का है, जो बजरंग दल के हत्थे चढ़ गया था.
ओडिशा में नबारनपुर जिले के झारीगांव के इस डॉक्टर पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है. इसी आरोप में भीड़ उसे सड़क पर घसीट रही है और सरेराह माफी मंगवा रही है.
आरोपी डॉक्टर का नाम भावतोश मंडल है, जो एक आयुर्वेदिक डॉक्टर है. डॉक्टर ने झारीगांव में ही अपना एक क्लिनिक बनाया है जहां वो एसटीडी (यौन संचारित रोग) का इलाज करता है. डॉक्टर पर आरोप है कि उसने बीमारी के इलाज वाले प्रमोशनल पोस्टर पर राधा-कृष्ण की तस्वीर लगा दी थी, जिसके बाद इलाके में सक्रिय बजरंग दल भड़क गया और डॉक्टर को सबक सिखाने के लिए उसके क्लिनिक पहुंच गया.
भीड़ ने पहले डॉक्टर को खींचकर क्लिनिक से बाहर निकाला, पीटा और फिर घसीटते हुए चौराहे पर ले गई. उसके बाद उसे घुटनों के बल बैठाकर सबके सामने माफी मंगवाई गई.
गौर करने वाली बात यह है कि 'कंगारू कोर्ट' के ट्रायल का पूरा सीन कैमरे में कैद किया गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि इस मामले में अब तक पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.