scorecardresearch
 

ओडिशा चला बिहार की राह, मांगा 'स्‍पेशल स्‍टेटस'

ओडिशा विधानसभा ने गुरुवार को केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का आग्रह करने वाला प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया.

Advertisement
X
नवीन पटनायक
नवीन पटनायक

ओडिशा विधानसभा ने गुरुवार को केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का आग्रह करने वाला प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया.

Advertisement

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस संदर्भ में प्रस्ताव पेश किया था, जिसका विपक्षी कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों ने समर्थन किया. सात घंटे की लंबी बहस के बाद इस प्रस्ताव को पारित किया गया.

नवीन पटनायक ने विधानसभा में यह प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि अगर केन्द्र सरकार की विशेष दर्जे के मानदंडों पर फिर से विचार करने की इच्छा है, तो वह तत्काल ऐसा क्यों नहीं कर रही है? उन्होंने केन्द्र द्वारा विशेष श्रेणी के राज्य के मुद्दे से निबटने के तरीके पर भी सवाल उठाये.

Advertisement
Advertisement