ओडिशा सरकार ने संविदा पर काम करने वाले डॉक्टरों की अधिकतम उम्र सीमा 68 साल से बढ़ाकर 70 साल कर दी है. नियमित भर्ती के जरिए रिक्त पदों को भरने तक कॉन्ट्रैक्ट पर मौजूद डॉक्टरों की उम्र सीमा को बढ़ाया गया है.
जब तक नए पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक संविदा पर काम करने वाले डॉक्टर 70 साल तक काम कर सकेंगे.
राज्य विभाग के मुताबिक सरकार हर विभाग में हुए रिक्त पदों पर लोगों की नियुक्ति जल्द से जल्द करना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 6,719 पद हैं, जबकि सरकार ने 2,000 डॉक्टरों के लिए अन्य भर्तियां भी निकाली हैं.Office of the Health Minister, Odisha: Odisha Government has enhanced the maximum age limit of the contractual doctors from 68 to 70 years, till filling up of vacant posts by regular recruitment.
— ANI (@ANI) September 5, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में 3,288 परमानेंट डॉक्टरों की नियुक्तियां भी खाली हैं. वैकेंसी को देखते हुए सरकार सेवानिवृत्त डॉक्टरों को संविदा के आधार पर नियुक्त कर रही है.