scorecardresearch
 

ओडिशा: गणतंत्र दिवस समारोह रोकने आए 2 नक्सलियों को ग्रामीणों ने मार डाला

ग्रामीणों ने दो नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया, जबकि एक घायल हो गया. शनिवार की देर रात हुई इस घटना के बाद रविवार की रात नक्सलियों ने गांव में घुसकर दर्जन भर मकान फूंक दिए.

Advertisement
X
ओडिशा के मलकानगिरी जिले की घटना
ओडिशा के मलकानगिरी जिले की घटना

Advertisement

  • शनिवार की रात सशस्त्र नक्सलियों से भिड़ गए थे ग्रामीण
  • डरे ग्रामीणों ने पुलिस और बीएसएफ के कैंप में ली शरण

ओडिशा में गणतंत्र दिवस के दिन विकास कार्य रोकने और काला दिवस मनाने का आह्वान करने वाले नक्सलियों से ग्रामीण भिड़ गए. ग्रामीणों ने दो नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया, जबकि एक घायल हो गया. शनिवार की देर रात हुई इस घटना के बाद रविवार की रात नक्सलियों ने गांव में घुसकर दर्जन भर मकान फूंक दिए.

जोदंबा गांव में हुई इस घटना के बाद डरे-सहमे ग्रामीणों ने गांव खाली कर दिया है. ग्रामीणों ने नजदीकी पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शिविरों में शरण ली है. बताया जाता है कि शनिवार की देर रात आंध्र प्रदेश की सीमा से सटे ओडिशा के मलकानगिरी जिले के जंटुराई गांव में पहुंचे और गणतंत्र दिवस नहीं मनाने के लिए कहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ओडिशा: भुवनेश्वर एयरपोर्ट टर्मिनल पर निर्माणाधीन छत ढहने से 1 की मौत, 1 घायल

नक्सलियों ने सड़क निर्माण और इलाके में कराए जा रहे अन्य विकास कार्य भी रोकने का फरमान सुना दिया. इलाके में विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न किए जाने को लेकर ग्रामीण पहले से ही खफा थे. ग्रामीणों ने नक्सलियों के इस फरमान का विरोध कर दिया. ग्रामीणों की ओर से हुए विरोध से भड़के नक्सलियों ने फायरिंग कर दी.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ ने महिला नक्सली को किया ढेर

नक्सलियों की ओर से हुई फायरिंग से ग्रामीण भड़क गए और तीर-धनुष और पत्थर से सशस्त्र नक्सलियों पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों के हमले में एक वांछित समेत दो नक्सली मारे गए थे, जबकि चार लाख का इनामी एक नक्सली गंभीर रूप से घायल हो गया था. नक्सलियों के ग्रामीणों का घर फूंकने को जंटुराई की घटना के जवाब में की गई कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement