scorecardresearch
 

ओडिशा: मंत्री ने PSO से बंधवाए सैंडल के फीते, कहा- वीआईपी हूं, झंडा फहराया है

बीजेडी नेता योगेंद्र बेहरा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोएनझार जिले में एक कार्यक्रम में तिरंगा फहराने के लिए आए थे.

Advertisement
X
सैंडल का फीता बंधवाते योगेंद्र बेहरा
सैंडल का फीता बंधवाते योगेंद्र बेहरा

Advertisement

ओडिशा सरकार के मंत्री और बीजू जनता दल (बीजेडी) के वरिष्ठ नेता योगेंद्र बेहरा का रौब और ताव देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंत्रीजी ने हजारों की भीड़ के सामने अपने सुरक्षा अधिकारी से सैंडल के फीते बंधवाए. दिलचस्प यह कि उन्हें इसमें कुछ गलत नहीं लगा. सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह वीआईपी हैं और उन्होंने यहां झंडा फहराया है.

बीजेडी नेता योगेंद्र बेहरा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोएनझार जिले में एक कार्यक्रम में तिरंगा फहराने के लिए आए थे. इस दौरान उनके पर्सनल सिक्योरिटी अफसर (पीएसओ) ने सैंडल के फीते बांधे. जब यह सब चल रहा था, वह हजारों लोग मौजूद थे और सैकड़ों टीवी चैनल्स भी अपने कैमरे में यह सब कैद कर रहे थे.

'मेरी मदद कर रहा था सुरक्षा अधि‍कारी'
बेहरा से जब इस बाबत सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं एक वीआईपी हूं और मैंने तिरंगा फहराया है. सुरक्षा अधिकारियों ने मुझे सैंडल पहनाया था.' बाद में मामले के तूल पकड़ा तो मंत्री ने सफाई में कहा कि उनके घुटने में कुछ समस्या है और इसलिए सुरक्षा अधिकारियों के सैंडल पहनाने में कोई बुराई नहीं थी. सुरक्षा अधिकारी ऐसा कर उनकी मदद कर रहे थे.

Advertisement

ओडिशा के बीजेपी प्रवक्ता सज्जन शर्मा ने कहा, 'यह घटना शर्मनाक है. नवीन पटनायक की सरकार में सरकारी स्टाफ और पर्सनल स्टाफ में कोई अंतर ही नहीं रह गया है. ओडिशा सरकार के मंत्रियों को लगता है कि ओडिशा उनकी जागीर है.'

Advertisement
Advertisement