scorecardresearch
 

ओडिशा में एक और 'दाना मांझी', बीमार पत्नी को कंधे पर लेकर पहुंचा हॉस्पिटल

30 साल के एक शख्स को अपनी बीमार पत्नी को खुद के ही कंधे पर लादकर 3 किमी दूर हॉस्पिटल पहुंचाना पड़ा. इस दौरान कोई भी शख्स उनकी मदद के लिए नहीं पहुंचा.

Advertisement
X
खुद के कंधे पर लादकर पत्नी को पहुंचाया हॉस्पिटल
खुद के कंधे पर लादकर पत्नी को पहुंचाया हॉस्पिटल

Advertisement

ओडिशा में एक नए 'दाना मांझी' का मामला सामने आया है. बुधवार को रायगदा जिले के रबडुगा गांव के 30 साल के एक शख्स को अपनी बीमार पत्नी को खुद के ही कंधे पर लादकर 3 किमी दूर हॉस्पिटल पहुंचाना पड़ा.

इस दौरान कोई भी शख्स उनकी मदद के लिए नहीं पहुंचा. 30 साल के अर्जुन रूल पेशे से डेली लेबर हैं और बुधवार को अचानक उनकी पत्नी की तबियत खराब हो गई थी. इसके बाद उन्होंने खुद ही उसे रायगढ़ के कल्याणसिंहपुर हॉस्पिटल पहुंचाया. गांव वालों के मुताबिक, सुदूर इलाका होने की वजह से इस गांव में एंबुलेंस की सेवा नहीं है. गरीबी की वजह से अर्जुन कोई और गाड़ी किराए पर लेने में सक्षम नहीं थे.

मांझी ने कंधे पर लादी थी पत्नी की डेड बॉडी
इससे पहले ओडिशा के दाना मांझी की कंधे पर लिए हुए मृत पत्नी की तस्वीर ने दुनिया भर में सुर्खिया बटोरी थी. कालाहंडी जिले में रहने वाले मांझी ने अपनी पत्नी की डेड बॉडी कंधे पर लादकर करीब 10 किलोमीटर तक पैदल ही सफर किया था. उन्हें हॉस्पिटल की ओर से एंबुलेंस मुहैया नहीं कराया जा सका था. मामले में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को जांच का आदेश देना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement