ओडिशा की पटकुरा विधानसभा सीट पर आज यानी शनिवार को उपचुनाव हो रहे हैं. सुबह 11 बजे तक 26 फीसदी मतदान हुआ. पिछले कुछ महीने में पटकुरा विधानसभा सीट पर दो बार चुनाव टल चुका है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बिजॉय महापात्रा और बीजेडी उम्मीदवार सावित्री अग्रवाल आमने सामने हैं. इन दोनों के अलावा इस सीट पर नौ उम्मीदवार मैदान में हैं. यह सीट मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की प्रतिष्ठा का सवाल भी बना हुआ है. 4 बार के विधायक और बीजेडी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे महापात्रा को 2000 के विधानसभा चुनाव से पहले पटनायक ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था.