scorecardresearch
 

...जब ट्रेन से चोर ले उड़े महिला मंत्री जी का हैंडबैग

कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री उषा देवी को हैंडबैग कथित तौर पर शुक्रवार को पुरी-दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान चोरी हो गया. मंत्री भुवनेश्वर से कांटाबांझी जा रही थीं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

ओडिशा की मंत्री उषा देवी का एक वैनिटी केस एक एक्सप्रेस ट्रेन से कथित तौर पर चोरी हो गया, जिसमें 25,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, आईडी कार्ड और अन्य कीमती वस्तुएं थीं. पुलिस ने यह जानकारी दी.

कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री उषा देवी को हैंडबैग कथित तौर पर शुक्रवार को पुरी-दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान चोरी हो गया. मंत्री भुवनेश्वर से कांटाबांझी जा रही थीं.

प्रभारी निरीक्षक मोहन नायक ने कहा कि उषा देवी ने टिटलागढ़ सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पास शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को संदेह है कि चोरी रायराखोल और अंगुल रेलवे स्टेशन के बीच हुई होगी.

Advertisement
Advertisement