इस्लाम के लिए आपत्तिजनक समझा जाने वाला फेसबुक का एक पन्ना साइट से हटा दिया गया है जिसकी वजह से पाकिस्तान में फेसबुक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
फेसबुक ने आज कहा कि उसने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. संभवत: पन्ने के निर्माता ने खुद ही साइट से इस पन्ने को हटा लिया है.
पैगम्बर मोहम्मद के किसी भी तरह के चित्रांकन को मुसलमान ईश-निंदा के बराबर मानते हैं.