scorecardresearch
 

सर्टिफिकेट में लिखा है, दलित था रोहित वेमुला

राजस्व विभाग द्वारा जारी सर्टिफिकेट में रोहित को माला समुदाय का बताया गया, जो अनुसूचित जाति के अंतर्गत आता है.

Advertisement
X
रोहित वेमुला
रोहित वेमुला

Advertisement

हैदराबाद यूनवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के बाद राज्य से लेकर केंद्र तक राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे दलित बनाम गैरदलित मामला मानने से इनकार कर दिया है, वहीं दावा किया जा रहा है कि रोहित दलित नहीं बल्कि ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखता है. लेकिन दिलचस्प है कि आंध्र प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग द्वारा जारी सर्टिफिकेट में छात्र को दलित बताया गया है.

अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' की खबर के मुताबिक, राजस्व विभाग द्वारा जारी सर्टिफिकेट में रोहित को माला समुदाय का बताया गया, जो अनुसूचित जाति के अंतर्गत आता है. इस सर्टिफिकेट में रोहित का पूरा नाम वेमुला रोहित चक्रवर्ती लिखा है. प्रमाण पत्र पर गुंटूर मंडल के तहसीलदार के. शिवनारायण मूर्ति के डिजिटल सिग्नेचर भी हैं.

बता दें कि रोहित का सर्टिफिकेट ऐसे समय सामने आया है, जब बुधवार को स्मृति ईरान ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि रोहित की तरह केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय भी ओबीसी समुदाय से हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि 26 साल के रिसर्च स्कॉलर रोहित को चार अन्य छात्रों के साथ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद रोहित ने खुदकुशी कर ली. कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के बाद हैदराबाद यूनिवर्सिटी के कैंपस में 'देश-विरोधी गतिविधियों' की शिकायत की थी, जिसके बाद मंत्रालय ने विश्वविद्यालय को छह लेटर भेजे. कहा जा रहा है कि विश्वविद्यालय ने दबाव में निर्णय लिया, जिससे आहत रोहित ने खुदकुशी कर ली.

कब और कैसे शुरू हुआ जाति पर विवाद
रोहित को दलित बताने वाले सर्टिफिकेट में उसकी जन्म तिथि 30 जनवरी 1989 लिखी है. माला समुदाय को संविधान के मुताबिक अनुसूचित जाति में गिना जाता है. रोहित दलित है या नहीं, इस बात पर विवाद तब शुरू हुआ जब जांचकर्ताओं ने पाया कि रोहित के पिता वडेरा समुदाय से थे, जिसे पिछड़े समुदाय में गिना जाता है न कि अनुसूचित जाति में. बुधवार को सोशल मीडिया पर रोहित की दादी की एक क्लिप भी खूब चली, जिसमें वह दावा कर रही हैं कि उनका बेटा यानी रोहित के पिता अनुसूचित जाति के नहीं थे. रोहित की मां अनुससूचित जाति से ताल्लुक रखती हैं.

Advertisement
Advertisement