scorecardresearch
 

आडवाणी की वेबसाइट हैक, लिखा 'गुड मॉर्निंग नरेंद्र मोदी'

बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी की आधिकारिक वेबसाइट आज हैक हो गई. बताया जा रहा है कि इसके पीछे एक पाकिस्तानी हैकर का हाथ है. आडवाणी की वेबसाइट पर 'आजाद कश्मीर' का संदेश भी पोस्ट कर दिया गया. 

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी की आधिकारिक वेबसाइट आज हैक हो गई. बताया जा रहा है कि इसके पीछे एक पाकिस्तानी हैकर का हाथ है. आडवाणी की वेबसाइट पर 'आजाद कश्मीर' का संदेश भी पोस्ट कर दिया गया. खुद के मुहम्मद बिलाल होने का दावा करने वाले हैकर ने आडवाणी की वेबसाइट पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखा और कश्मीर में सैन्य शासन के अंत का आह्वान किया.

Advertisement

आडवाणी की वेबसाइट एलकेआडवाणी डॉट इन को हैक किए जाने की घटना उस वक्त सामने आई है जब कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाही गिलानी ने दावा किया कि बीजेपी के प्रधानमंत्री के पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने उनके पास अपने दो दूत भेजे थे. बिलाल नामक हैकर ने वेबसाइट पर 'गुड मार्निंग नरेंद्र मोदी' नामक संदेश से लिखने की शुरूआत की और फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया.

उधर, चुनावी प्रचार के लिए तमिलनाडु पहुंचे आडवाणी को हैकिंग की इस घटना के बारे में जानकारी नहीं थी. उनके किसी सहयोगी अथवा आवास पर रहने वाले व्यक्ति को भी इस घटना के बारे में जानकारी नहीं थी.

Advertisement
Advertisement