बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी प्रदेश इकाई को तैयार रहने के लिए कहा है.
सोनिया ने प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष महबूब अली कैसर, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव और प्रदेश के पार्टी प्रभारी मुकुल वासनिक और एआईसीसी के प्रभारी सचिव सागर रायका को मुलाकात के दौरान दिशा-निर्देश दिए.
प्रदेश में पार्टी की स्थिति मजबूत करने की इच्छुक सोनिया ने दो जून को प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अनिल शर्मा और एआईसीसी प्रभारी जगदीश टाइटलर को पद से हटा कर मुस्लिम चेहरे कैसर को नई जिम्मेदारी सौंपी थी. दूसरी ओर वासनिक एक दलित हैं.
पार्टी की प्रदेश इकाई इन दिनों आंतरिक कलहों से जूझ रही थी. संगठन के साथ कई विवाद भी जुड़ गए थे.
सोनिया ने आपसे क्या कहा, इस प्रश्न के जवाब में कैसर ने कहा ‘समय कम है, इसलिए हमसे काम में जुट जाने को कहा गया.’ संभावना है कि अक्तूबर में बिहार विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा की जाए.
कैसर ने कहा कि उन्हें हर तरफ से समर्थन मिलने का आश्वासन दिया गया है.
प्रदेश में पार्टी की रणनीति के बारे में रायका ने कहा कि ज्यादा युवा नेताओं को टिकट दिए जाएंगे क्योंकि प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा के बाद युवा कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं. प्रदेश में कांग्रेस पिछले लगभग दो दशकों से सत्ता के बाहर है. उन्होंने बताया कि टिकट बंटवारे में महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी.
पार्टी नेताओं के एक धड़े की मांग थी कि जानी-मानी दलित नेता और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को या तो प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष बनाया जाए या उन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी के तौर पर पेश किया जाए.
कांग्रेस ने प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है.