जम्मू कश्मीर सरकार की आपदा प्रतिक्रिया इकाई की ओर से जारी एक परामर्श में संभावित परमाणु हमले को लेकर राज्य के लोगों को जमीन के नीचे बंकर बनाने और कम से कम दो सप्ताह का खाना और पानी एकत्र करने की सलाह दी गयी है.
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने एक स्थानीय अंग्रेजी समाचार पत्र में एक विज्ञापन प्रकाशित कर बताया कि परमाणु, रासायनिक या जैविक हथियारों के हमले के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल का प्रमुख पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) स्तर का एक अधिकारी होता है.
नियंत्रण रेखा पर लगातार युद्ध विराम का उल्लंघन और पाकिस्तानी सेना के जवानों द्वारा हाल ही में दो भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव व्याप्त होने पर यह चेतावनी जारी की गयी है.
सलाह में कहा गया है कि अपने आवास में तहखाना बनाया जाये जहां पर पूरा परिवार एक पखवाड़े तक रुक सकता है. इसमें बताया गया है कि तहखाना उपलब्ध नहीं होने पर लोगों को घर के सामने खुली जगह में परंपरागत युद्ध बंकरों का निर्माण करना चाहिए ताकि उन्हें कम से कम साधारण स्तर की सुरक्षा मिल सके.