योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने कहा कि अमेरिका के ओहियो प्रांत में आउटसोर्सिंग पर प्रतिबंध और अमेरिका में संरक्षणवाद बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान एक अहम मुद्दा होगा.
एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार के दौरान आहलूवालिया से जब पूछा गया कि ओबामा की आगामी भारत यात्रा के दौरान अमेरिका में अपनाए जा रहे संरक्षणवाद के उपाय क्या अहम विषयों में शामिल होंगे, उन्होंने कहा, ‘‘ निश्चित तौर पर यह एक अहम मुद्दा है.’’ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबाम नवंबर में भारत दौरे पर आ रहे हैं.
आहलूवालिया ने कहा कि ओहियो द्वारा आउटसोर्सिंग पर प्रतिबंध के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन में कोई मामला नहीं बनता क्योंकि ‘हम सरकारी खरीद के समझौते :जीपीए: के सदस्य नहीं हैं.’’ जीपीए डब्ल्यूटीओ के तहत एकमात्र कानूनी बाध्यता वाला समझौता है. जहां अमेरिका इसका सदस्य है, भारत का दर्जा केवल एक ‘पर्यवेक्षक’ का है.
उल्लेखनीय है कि ओहियो के गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने सरकारी विभागों द्वारा आउटसोर्सिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है.