मेक्सिको की खाड़ी में हो रहे लगातार तेल रिसाव से अब अमेजन क्षेत्र की नदियों का पानी भी दूषित होने लगा है. कंपनी प्लसपेट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार कम से कम चार सौ गैलन तेल मारानोन नदी में मिलने से उसका पानी प्रदूषित हो रहा है.
लीमा से लगभग एक हजार किमी दूर स्थित सैन जोस दी सारामारो बंदरगाह की घटना का उल्लेख करते हुये नागरिक सुरक्षा क्ष़ेत्र के प्रवक्ता राबर्ट फाल्कन ने बताया ‘‘चार सौ बैरल तेल का रिसाव हो चुका है.’’ प्लसपेट्रोल के प्रवक्ता डेनियल गुयेरा ने भी इस आंकड़े की पुष्टि की. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस तेल रिसाव का जहाजों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
गुयेरा ने कहा कि अगर रिसाव रोकने संबंधी आपात योजना का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन होता तो करीब 5000 बैरल तेल ले जा रहे पोत से अधिक रिसाव नहीं हो पाता. फाल्कन ने कहा कि मारानन नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है.
लोरेटो के स्थानीय अधिकारी नारमन लेविस ने कहा कि स्थानीय नागरिक इसके प्रति सचेत है और उनकी चिंता मछलियों के जहरीले होने को लेकर है. मछलियां उनका प्रमुख आहार हैं.