अलग तेलंगाना राज्य को आज कैबिनेट से भी हरी झंडी मिल जाएगी. 60 साल के संघर्ष के बाद बन रहा है तेलंगाना. अब वो दिन दूर नहीं है जब हिंदुस्तान के नक्शे पर नया मेहमान नजर आने लगेगा. अलग राज्य के गठन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. जानकारों का मानना है कि इस पूरी प्रक्रिया में 5-6 महीने लग सकते हैं.
फोटो: कहां-कहां से अलग राज्य की मांग
कैबिनेट के बाद इस प्रस्ताव को मंत्रियों के समूह के पास भेजा जाएगा, जो नए राज्य के गठन में वित्तीय मसलों पर विचार करेगा. इसके बाद राज्य सरकार से प्रस्ताव मिलने के बाद गृह मंत्रालय कैबिनेट को एक नोट भेजेगा.
जीओएम की सिफारिशों और सुझावों के आधार पर गृह मंत्रालय दूसरा नोट भी कैबिनेट के पास भेजेगा. इसके बाद आंध प्रदेश विधानसभा में इस पर प्रस्ताव पारित कराया जाएगा. इसके बाद प्रधानमंत्री विधेयक का मसौदा राष्ट्रपति के पास भेजेंगे, जिसके बाद राष्ट्रपति भवन से इस मसौदे को आंध्र प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद को भेजा जाएगा.
आंध्र प्रदेश: एक युग का अंत
राज्य सरकार की सिफारिशों के आधार पर कानून मंत्रालय इस पर तीसरा नोट तैयार कर कैबिनेट के पास भेजेगा. इसके बाद इसे संसद में पेश किया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में पांच महीने तक का वक्त लग सकता है.
कांग्रेस ने हैदराबाद को अगले 10 सालों के लिए संयुक्त राजधानी बनाए रखने की सिफारिश की है. तेलंगाना राज्य में 10 जिले होंगे, जिसमें हैदराबाद, अदीलाबाद, खम्मम, करीमनगर, महबूबनगर, मेडक, नालगोंडा, निजामाबाद, रंगारेड्डी और वारंगल शामिल हैं. आंध्र प्रदेश की 294 विधानसभा सीटों में 119 सीटें और 42 लोकसभा सीटों में से 17 सीटें तेलंगाना के हिस्से आएगी.
वीडियो: तेलंगाना को हरी झंडी, बनेगा भारत का 29वां राज्य
मंगलवार को यूपीए ने और फिर कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने करीब घंटे भर की बैठक के बाद अलग तेलंगाना राज्य के गठन पर मुहर लगा दी.
तेलंगाना के मसले की संवेदना को देखते हुए दिनभर आंध्र प्रदेश के विभिन्न जिलों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे. गौरतलब है कि तेलंगाना आंदोलन अब तक हिंसा की कई घटनाओं का गवाह बन चुका है.
तेलंगाना के गठन की मांग 1956 से हो रही थी, लेकिन इस दिशा में पहला बड़ा कदम 9 दिसंबर 2009 को उठाया गया जब गृहमंत्री पी चिदंबरम ने राज्य गठन की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया था. चार साल बाद दिल्ली में एक और बड़ा ऐलान हुआ है. तेलंगाना देश का 29वां राज्य बनने के लिए तैयार है.