बिहार के मधुबनी जिले के फुलपरास थाना अंतर्गत खोपा गांव के समीप निर्मली जा रही एक पुलिस स्कार्ट जीप की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गयी.
फुलपरास थाना अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम पदुमलाल (60) है और यह गाडी किसको स्कार्ट करके ले जा रही थी इस बारे में पता लगाया जा रहा है.
राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा ने मीडिया में आयी इस खबर का खंडन किया है कि उनके काफिले में शामिल गाडी से उक्त वृद्ध की मौत हुई. मिश्रा ने बताया कि वे पिछले चार घंटों से निर्मली में हैं.