गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में 60 साल के एक बुजुर्ग ने एक नाबालिग से कथित तौर पर बलात्कार करने की कोशिश की.
संगम विहार इलाके के थाना प्रभारी गोरखनाथ यादव ने बताया कि 9 साल की बच्ची के अभिभावकों का आरोप है कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. उसे शेर मोहम्मद किसी बहाने से घर के अंदर ले गया और उससे कथित तौर पर बलात्कार की कोशिश की.
पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है, जो फरार है. बच्ची को डॉक्टरी जांच के लिए भेजा गया है.