यूपी के उन्नाव जिले के डौंडियाखेड़ा गांव में 1000 टन सोना दबे होने की भविष्यवाणी करने वाले साधु शोभन सरकार के शिष्य ओम जी महाराज ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने संत की मर्यादा का उल्लंघन किया है. मोदी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा है कि बीजेपी अपने पांच सालों के दौरान काला धन वापस क्यों नहीं ला सकी?
ओम जी महाराज ने कहा, 'मोदी अनर्गल बातें करने में समय व्यर्थ कर रहे हैं. देश का एक संत हजार टन सोने का खजाना देना चाहता है तो जनता तक उसे पहुंचाने की व्यवस्था कराएं.'
गौरतलब है कि मोदी ने महाखजाने की खोज के लिए चल रही पुरातत्व विभाग की खुदाई को हास्यास्पद करार दिया था. मोदी ने कहा था कि एक साधु के सपने के आधार पर खुदाई करा रही है केंद्र सरकार को स्विस बैंक से काला धन वापस लाने के लिए पहल करनी चाहिए. खजाने की खोज की वजह से आज सारी दुनिया में हमारा मजाक उड़ाया जा रहा है.'
ओम जी महाराज ने ये बातें गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी, वीएचपी नेता अशोक सिंघल और बीजेपी नेता सुधांशु मित्तल को लिखी चिट्ठी में लिखी हैं.
उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है - 'मोदी जी आपने केंद्र सरकार और सोनिया गांधी पर हमला करने की हड़बड़ी में संत की मर्यादा का उल्लंघन किया है.'
उन्होंने लिखा है आज मोदी सोशल मीडिया के बहुत बड़े हिमायती हैं. लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बीजेपी ने यह कहकर कंप्यूटरीकरण का विरोध किया था कि इससे बेरोजगारी फैलेगी.' उन्होंने सवाल उठाया है कि बीजेपी मोदी की ब्रांडिंग करने में जो पैसा खर्च कर रही है वह काला है या सफेद.