ललित मोदी विवाद में नाम जुड़ने के बाद बीजेपी के लिए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बचाव करना मुश्किल साबित हो रहा है. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री पद से उनकी छुट्टी हो सकती है.
ओम माथुर लेंगे वसुंधरा की जगह?
सूत्रों ने बताया है कि बीजेपी के उपाध्यक्ष ओम माथुर वसुंधरा राजे की जगह ले सकते हैं. उन्हें तीन दिन पहले ही बीजेपी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. माथुर इससे पहले राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
मोदी और शाह के करीब हैं माथुर
ओम माथुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब माने जाते हैं और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे हैं. यही बातें उनके पक्ष में जाती हैं. हालांकि माथुर के वसुंधरा राजे के साथ संबंध अच्छे नहीं रहे.
अमित शाह और राजनाथ से नहीं मिलेंगी वसुंधरा
इस्तीफे की अटकलों के बीच राजे शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और राजनाथ सिंह से मुलाकात नहीं करेंगी. तीनों नेताओं को पंजाब के आनंदपुर साहिब में मिलना था. वसुंधरा राजे के दफ्तर से 'इंडिया टुडे' को बताया गया कि वसुंधरा की गुरुवार रात से तबीयत खराब है, जिसके चलते वो आनंदपुर साहिब नहीं जा पाएंगी. राजे ने पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल को फोन कर इस बारे में जानकारी दी.