scorecardresearch
 

नौकरानी की बेटी को फोन गिफ्ट करने पर हुआ झगड़ा: ओम पुरी

नौकरानी की बेटी को मोबाइल फोन गिफ्ट करने को लेकर अभिनेता ओम पुरी और उनकी बीवी के बीच झगड़ा शुरू हुआ था. अखबारों में छपी खबरों के मुताबिक, ओम पुरी ने बुधवार को अदालत में पत्नी और उनके बीच झगड़े की यही वजह बताई है.

Advertisement
X
ओम पुरी
ओम पुरी

नौकरानी की बेटी को मोबाइल फोन गिफ्ट करने को लेकर अभिनेता ओम पुरी और उनकी बीवी के बीच झगड़ा शुरू हुआ था. अखबारों में छपी खबरों के मुताबिक, ओम पुरी ने बुधवार को अदालत में पत्नी और उनके बीच झगड़े की यही वजह बताई है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अदालत को बताया कि उनकी पत्नी अपनी नौकरानी की बेटी को एक महंगा मोबाइल गिफ्ट करना चाहती थीं. ओम पुरी ने इसके लिए मना कर दिया. इसके बाद 21 अगस्त को दोनों के बीच झगड़े की शुरुआत हुई. नौकरानी की बेटी ने ओम पुरी के बेटे को राखी बांधी थी, जिसके बदले नंदिता पुरी उसे मोबाइल गिफ्ट करना चाहती थीं.

सेशंस कोर्ट ने ओम पुरी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी, लेकिन 30 अगस्त तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.

पुरी की पत्नी नंदिता ने पुलिस में की गई शिकायत में कहा कि पिछले हफ्ते उनके वर्सोवा के फ्लैट में 62 वर्षीय अभिनेता ने बहस होने के बाद उन्हें छड़ी से मारा.

झूठी है मेरी बीवी: पुरी
इससे पहले ओम पुरी ने पत्नी के आरोपों को सरासर झूठ बताते हुए कहा था कि सच सामने आ जाएगा.
उन्होंने पीटीआई से कहा, 'मैं 35 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं. यहां 250 से ज्यादा और 20 विदेशी फिल्मों में काम किया है लेकिन मारपीट, बुरे बर्ताव या किसी तरह के गलत आचरण की शिकायत मेरे खिलाफ कभी नहीं हुई. यह दिखाता है कि वह झूठ बोल रही है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि मेरे बेटे (ईशान) पर क्या बीत रही होगी. मैं अपने बेटे की वजह से चुप था.'

सबूतों के साथ तैयार हैं ओम पुरी
नंदिता ने पहले शिकायत की थी कि पुरी उन्हें गुजारा भत्ता नहीं दे रहे हैं और न ही उनके बेटे की स्कूल फीस दे रहे हैं.

इस पर पुरी ने कहा, 'आप हमारे कर्मचारियों या पूरी इमारत में किसी से भी पूछ सकते हैं कि कौन किसे प्रताड़ित करता है. मेरे पास सारे सबूत हैं. सच सामने आ जाएगा.'

Advertisement
Advertisement