मुंबई से मस्कट जा रही ओमान एयर की एक फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. इंजन में खराबी के कारण फ्लाइट WY-204 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. विमान में 206 यात्री सवार थे और सभी के सुरक्षित होने की खबर आ रही है.
विमान की लैंडिंग शाम 4 बजकर 58 मिनट पर हुई. विमान जैसे ही मुंबई से उड़ान भरी उसे 10 मिनट बाद ही वापस मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करना पड़ा.
ओमान एयर की मुंबई-मस्कट उड़ान की टेक आफ के तुरंत बाद इंजन फेल होने की वजह से बुधवार शाम को मुंबई हवाईअड्डे पर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग कराई गई.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट WY-204 ने शाम करीब 4.15 बजे उड़ान भरी थी. इसकी महज 10 मिनट में आपात लैंडिंग करानी पड़ी. ऐसा विमान के एक इंजन के फेल होने की वजह से किया गया.
इसके मद्देनजर छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया था. विमान को शाम करीब 4.50 बजे एक इंजन के साथ सुरक्षित लैंड करा लिया गया. इस विमान में करीब 206 यात्री सवार थे और इस घटना के दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
मुंबई में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश की वजह से मुंबई में रहने वाले लोग खासी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. बारिश के मद्देनजर कई उड़ाने रद्द कर कर दी गईं हैं वहीं, उड़ानों का रास्ता बदल दिया गया है. इसी के चलते फ्लाइटें लगातार देर हो रही हैं.
(IANS इनपुट के साथ)