scorecardresearch
 

नाबालिग लड़कियों से निकाह करने वाला विदेशी गिरफ्तार

हैदराबाद के पुराने शहर में गरीब परिवार को पैसे देकर एक ही सप्ताह के भीतर दो नाबालिग लड़कियों से निकाह करने वाले ओमानी नागरिक (61) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी.

Advertisement
X

हैदराबाद के पुराने शहर में गरीब परिवार को पैसे देकर एक ही सप्ताह के भीतर दो नाबालिग लड़कियों से निकाह करने वाले ओमानी नागरिक (61) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी.

Advertisement

पुलिस ने दो काजी सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश भी किया है. गैरकानूनी तरीके से निकाह कराने वाले इस गिरोह में चार महिलाएं और दलाल शामिल हैं. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) एस. त्रिपाठी ने कहा कि पर्यटन वीजा पर भारत आए अल-मदासारी राशेद मसाओद राशिद ने एक 14 वर्षीय लड़की के साथ निकाह किया. इस लड़की के चंगुल से फरार होने के बाद उसने एक दूसरी लड़की के साथ निकाह किया और उसके साथ यौन हमला किया.

शहर के महंगे बंजारा हिल्स इलाके में एक फ्लैट में रहने वाले इस विदेशी नागरिक ने 14 वर्षीय किशोरी के साथ 9 अप्रैल को निकाह किया था. इसके लिए उसने लड़की की मां को 60,000 रुपये चुकाए थे. पुराने शहर के तालाबकुट्टा की रहने वाली किशोरी हालांकि उसके चंगुल से निकल भागी.

Advertisement

एक जमींदार राशिद ने इसके बाद पुराने शहर की एक दूसरी लड़की के साथ 'कान्ट्रैक्ट मैरिज' किया. दलालों के माध्यम से हुई इस शादी के एवज में उसने शिवरामपल्ली निवासी लड़की (15) की मां को 80,000 रुपये दिए. पुलिस ने कहा कि आरोपी विदेशी ने लड़की के साथ 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक यौन हमले किए.

किशोरियों के साथ निकाह रचाने का मामला तब प्रकाश में आया जब पहली लड़की ने अपने मामा के साथ आकर भवानीनगर थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दोनों लड़कियों की मां सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement