scorecardresearch
 

उमर अब्दुल्ला ने कहा, मैंने इस्तीफा नहीं दिया

जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को अपने इस्तीफा की खबरों का खंडन किया.

Advertisement
X

जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को अपने इस्तीफा की खबरों का खंडन किया.

Advertisement

बारामुल्ला में एक प्रदर्शनकारी के मौत के बाद उनके इस्तीफे की अफवाह फैली थी. इस पर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा है कि ध्यान दें, अन्य लोग मेरे इस्तीफे की अफवाह फैला रहे हैं. मैंने इस्तीफा नहीं दिया है. यदि मेरा इस्तीफा किसी मरे व्यक्ति को जिंदा कर देता तो मैं पलक झपकते ही इस्तीफा दे देता.

मुख्यमंत्री बारामूला मे सेना की गोलीबारी में एक युवक की मौत की खबर को विधानसभा में बताते हुए रो पड़े थे.

पुलिस के अनुसार ताहिर लतीप सोफी (29) नामक इस युवक की बारामूला में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में मौत हो गई थी. प्रदशर्नकारी अफजल गुरु के शव की वापसी की मांग कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement