जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि उन्होंने 'हैदर' फिल्म के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई है. उमर ने कहा कि उन्होंने तो अब तक यह फिल्म देखी भी नहीं है.
उमर अब्दुल्ला ने एक वेबसाइट की उस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें बताया गया था कि सीएम ने फिल्मकार विशाल भारद्वाज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उमर ने ट्विटर पर लिखा, 'उस वेबसाइट को कल्पनिक बातें गढ़ने के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए.'
So this website has to be awarded for the most amazing work of fiction I've seen in a very long time. http://t.co/ZxflGLHBiD 1/n
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) October 8, 2014
Lets be very clear I haven't seen Haider, I don't know when & even if I'll get down to seeing it much less writing to Vishal about it 2/n
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) October 8, 2014
So where oneindia.in heard that I'd seen the movie & proceeded to complain to Vishal about it I'll never know. I expect a retraction 3/3
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) October 8, 2014
मुख्यमंत्री ने मांग की कि गलत खबर तुरंत हटाई जानी चाहिए. उमर ने सवाल खड़ा किया कि पता नहीं कहां से वेबसाइट को यह बात मालूम हुई कि उन्होंने हैदर देखी है और अब वे शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं.
वैसे 'हैदर' विलियम शेक्सपीयर के लोकप्रिय नाटक 'हेमलेट' पर आधारित है. फिल्म का नाम आजकल हर किसी की जुबां पर है और यह बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई कर रही है.