scorecardresearch
 

'हैदर' के खिलाफ नहीं दर्ज कराई कोई शिकायत: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि उन्होंने 'हैदर' फिल्म के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई है. उमर ने कहा कि उन्होंने तो अब तक यह फिल्म देखी भी नहीं है.

Advertisement
X
उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि उन्होंने 'हैदर' फिल्म के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई है. उमर ने कहा कि उन्होंने तो अब तक यह फिल्म देखी भी नहीं है.

Advertisement

उमर अब्दुल्ला ने एक वेबसाइट की उस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें बताया गया था कि सीएम ने फिल्मकार विशाल भारद्वाज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उमर ने ट्विटर पर लिखा, 'उस वेबसाइट को कल्पनिक बातें गढ़ने के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए.'

 

मुख्यमंत्री ने मांग की कि गलत खबर तुरंत हटाई जानी चाहिए. उमर ने सवाल खड़ा किया कि पता नहीं कहां से वेबसाइट को यह बात मालूम हुई कि उन्होंने हैदर देखी है और अब वे शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं.  

वैसे 'हैदर' विलियम शेक्सपीयर के लोकप्रिय नाटक 'हेमलेट' पर आधारित है. फिल्म का नाम आजकल हर किसी की जुबां पर है और यह बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई कर रही है.

Advertisement
Advertisement