जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझान को देखने के लिए वह इतना बेचैन हैं कि अपनी टीवी से चिपके हुए हैं.
उमर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, 'चुनाव परिणाम आने शुरू हो गए हैं, इसके रुझान और परिणाम देखने के लिए मैं अपनी टीवी से चिपका हुआ हूं.' राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना रविवार की सुबह शुरू हो चुकी है.
मिजोरम की मतगणना सोमवार को होगी. इन चुनावों का असर 2014 के लोकसभा चुनावों पर खासतौर से पड़ेगा.