भाजपा ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर आरोप लगाते हुये कहा कि वह श्रीनगर में लालचौक पर तिरंगा फहराये जाने का विरोध करके अलगाववादियों को ‘प्रोत्साहन’ दे रहे हैं.
राज्य भाजपा प्रमुख शमशेर सिंह मनहास ने संवाददाताओं को बताया, ‘उमर अप्रत्यक्ष तौर पर तिरंगा फहराये जाने संबंधी विवाद पर हुर्रियत और जेकेएलएफ (जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट) के बयान का समर्थन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री देश की राष्ट्रवादी पार्टी को भारतीय झंडा फहराने से रोक रहे हैं ताकि अलगाववादी भारत विरोधी अभियानों को जारी रख सके.’
उन्होंने कहा, ‘वह जानबूझकर कश्मीर में भाजपा विरोधी भावना को भड़का रहे हैं. अगर उमर, उनके मंत्री या प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी और पार्टी के नेता जम्मू और अन्य जिला मुख्यालयों में तिरंगा को फहरा सकते हैं तो फिर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कश्मीर में तिरंगा क्यों नहीं फहरा सकते.’