scorecardresearch
 

उमर ने उड़ाई पाक की खिल्ली, कहा- 'उल्टा चोर कोतवाल को...'

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने LoC पर सीजफायर उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के प्रस्ताव पारित करने की खिल्ली उड़ाई और कहा कि पड़ोसी देश से आ रहे परस्पर विरोधी संकेत दोनों ओर के कट्टरपंथियों को मदद कर रहे हैं.

Advertisement
X
उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने LoC पर सीजफायर उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के प्रस्ताव पारित करने की खिल्ली उड़ाई और कहा कि पड़ोसी देश से आ रहे परस्पर विरोधी संकेत दोनों ओर के कट्टरपंथियों को मदद कर रहे हैं.

Advertisement

उमर ने ट्विटर लिखा, ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है. वे संघषर्विराम का उल्लंघन करते हैं, हमारे जवानों की हत्या करते हैं और उनका सिर काटते हैं और फिर हमें दोषी ठहराते हुए प्रस्ताव पारित करते हैं.’ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित करके भारतीय सैनिकों पर ‘अकारण आक्रमकता’ का आरोप लगाया था और कश्मीरी लोगों के ‘संघर्ष’ का समर्थन किया था.

उमर ने कहा, ‘इस्लामबाद से परस्पर विरोधी बयान आ रहे हैं और दोनों के कट्टरपंथी यही चाहते हैं.’

Advertisement
Advertisement