scorecardresearch
 

उमर अब्‍दुल्‍ला होंगे मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार: फारुख अब्‍दुल्‍ला

जम्‍मू और कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारुख अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार उमर अब्‍दुल्‍ला होंगे.

Advertisement
X
उमर अब्‍दुल्‍ला
उमर अब्‍दुल्‍ला

जम्‍मू और कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्‍ठ नेता फारुख अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार उमर अब्‍दुल्‍ला होंगे.

फारुख ने आज तक से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि नेशनल कांफ्रेंस की अगुवाई में बनने वाली सरकार का नेतृत्‍व उमर अब्‍दुल्‍ला ही करेंगे. मैं सरकार के सलाहकार के रूप में काम करूंगा. पूरे देश को संदेश देते हुए उन्‍होंने कहा कि उमर नौजवान है और राज्‍य का मुख्‍यमंत्री किसी नौजवान को होना चाहिए.

कश्‍मीर की प्राथमिकता के बारे में जवाब देते हुए अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि नौजवानों को रोजगार दिलान उनका और नेशनल कांफ्रेंस की सबसे पहली प्राथमिकता होगी.

Advertisement
Advertisement