जम्मू-कश्मीर में विधान परिषद चुनाव के चलते अपने व्यस्त कार्यक्रम के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बुधवार रात को भोजन के लिए एक ढाबा पहुंच गए.
उमर अपने मंत्रिमंडल में शामिल आवासीय राज्य मंत्री निसार असलम वाणी और राजनैतिक सलाहकार देविंदर राणा के साथ जेड प्लस श्रेणी के काफिले के बिना दो वाहनों में सवार होकर कबाब और अन्य लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए बिल्लू दी हट्टी ढाबा पहुंचे.
ढाबा में मुख्यमंत्री को अपने साथ खाते देखकर वहां मौजूद लोग उनकी सादगी के कायल हो गए. भोजन के बाद मुख्यमंत्री ने आइसक्रीम का भी लुत्फ उठाया.