घाटी में जारी हिंसक घटनाओं के बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं
इस बैठक में गृह मंत्री पी चिदंबरम और रक्षा मंत्री एके एंटनी भी शामिल हो रहे हैं.
आपको बता दें कि प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी हिंसक झड़प में घाटी में तीन दिनों में 14 लोगों की मौत हो गई है.
कल उमर ने कश्मीर के लोगों से अपील की थी कि वे कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर न निकलें और शांति बहाल करने में मदद करें.
गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज संसद में कश्मीर की हालत पर चिंता जताई. चिदंबरम ने कहा कि उमर अब्दुल्ला से मुलाकात के बाद वे सदन में इस मुद्दे पर बयान देंगे.