प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबू धाबी में मशहूर शेख जायद मस्जिद जाने पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा है. उमर ने ट्वीट कर इसे टेरोकोटा आर्मी मोमेंट करार दिया है.
उमर ने कहा है कि शेख जायद मस्जिद दुबई की सबसे खूबसूरत जगह है. लेकिन मोदी का यहां जाना टेराकोटा आर्मी को देखने से ज्यादा और कुछ नहीं है. मोदी रविवार को ही UAE के दो दिन के दौरे पर पहुंचे थे.
This Mosque is Abu Dhabi's biggest tourist attraction, this is the PM's 'Terracotta Army' moment no more, no less. https://t.co/XAIEN9GXw9
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) August 17, 2015