संसद में बुधवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से आह्वान किया कि वे नोटबंदी और डिजिटलीकरण के मसले को लेकर जनता के बीच जाएं और उन्हें इनके फायदे बताएं. संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने इस बैठक में उठे मसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक में जयललिता, चो रामास्वामी और देश के लिए शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और एक प्रस्ताव पारित कर विपक्ष द्वारा संसद में कामकाज न होने देने की निंदा की गई.
जनशक्ति हमारे साथ
बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ' जिस तरह आप चुनाव प्रचार करते हैं, उसी तरह जमीनी स्तर पर जाकर नोटबंदी और डिजिटाइजेशन का प्रचार करिए. यह सिर्फ सरकार का जिम्मा नहीं है. आप लोग जनता के नुमाइंदे हैं, जनता के बीच जाएं...कैशलेस, डिजिटाइजेशन जनता को समझाएं...दिल्ली में तो गाड़ी ओवरटेक करने पर लोग गोली चला देते हैं, लेकिन एटीमए के बाहर लाइन लगाए लोगों का धैर्य देखिए...इसका मतलब है कि जनशक्ति हमारे साथ है...विपक्ष सदन चलने नहीं दे रहा...मैं राज्यसभा में जाता हूं, तो विपक्ष के लोग मेरे खिलाफ नारे लगाते हैं, फिर भी मैं बैठा रहता हूं... लेकिन वे चर्चा नहीं करते...आप लोग विपक्ष को एक्सपोज करिए.'
अनंत कुमार ने इस बैठक के बारे में और जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह मतदान के समय देशभर में ईवीएम जैसी चीजों का प्रचार किया जाता है, वैसे ही पूरी पार्टी को इस समय कैशलेस सिस्टम का प्रचार करना चाहिए. बैठक में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा कैशलेस सिस्टम लागू करने के लिए क्या-क्या प्रयास किए जा रहे हैं.